भारत में कोरोनावायरस का असर कहर, दिल्ली में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

कोरोनावायरस को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस बीमारी का शिकार ना हो जाए. ऐहतियात के तौर पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 5 वीं तक) कल से 31 मार्च तक बंद रखने को लेकर घोषणा की गई है.

स्कूल के स्टूडेंट्स | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर चीन, ईरान, इटली, अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत प्रमुख देशों में हाहाकर मचा हुआ है. वहीं इस बीमारी को भारत में दस्त देने के बाद अब तक 30 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच इस बीमारी से जहां लोग एक दूसरे से हाथ मिलाने और गले मिलने से बच रहे हैं. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस बीमारी का शिकार ना हो सके. ऐहतियात के तौर पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 5 वीं तक) कल से 31 मार्च तक बंद रखने को लेकर घोषणा की गई है.

बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर ही दिल्ली से पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो स्कूल मंलवार से कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए गए है. इन दोनों स्कूलों में एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता को कोरोनावायरस के लक्षण पाया गया. जिसके बाद बाकी बच्चों में  यहमहामारी ना फैले स्कूल की तरफ से उस बच्चे को स्कूल आने से मना करने के साथ ही स्कूल बंद कर दिया गया. यह भी पढ़े: Coronavirus: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज- सोशल मीडिया पर वक्त बर्बाद न करें, कोरोनावायरस से निपटने पर दें ध्यान

31 मार्च तक स्कूल बंद:

बता दें कि भारत में कोरानावायरस दस्तक देने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, केरल समेत प्रमुख राज्यों में मिलाकर अब तक 30 लोगों में पुष्टि हुई है. वहीं बड़े पैमाने पर लोगों के जांच के सैंपल लैब में भेजे गए है, जिनके रिपोर्ट आने बाकी है. भारत सरकार के लिए अच्छी बात है कि अब तक इस बीमारी से भारत में किसी की जान नहीं गई है.

 

Share Now

\