Corona Vaccination: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में लोगों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में लोगों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका

सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits Facebook)

पटना: देश में पहले चरण के बाद आज से दूसरे चरण में  60 वर्ष से ऊपर और और 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में पीएम मोदी ने भी टीका लगवाया. वहीं दूसरे चरण के टीकाकरण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी लगाईं है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टीका लगवाने के बाद अपने चुनावी वादा को पूरा करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा राज्य में सभी लोगों को सरकार की तरफ से मुफ्त में टीका लगवाया जाएगा.

मीडिया के बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा, आज नए दौर के टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन मुझे टीकाकरण (Vaccination) का अवसर मिला है. वहीं उन्होंने चुनाव में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लोगों को लगावाने के अपने वादे को पूरा करते हुए कहा, हमने पहले से ही तय कर लिया है कि बिहार में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा. जो 50 के करीब निजी अस्पताल भी चिन्हित किए गए हैं वहां भी टीकाकरण का मुफ्त प्रबंध राज्य सरकार कराएगी. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने ऐलान किया था. राज्य की सत्ता में एक बार फिर से वापस आने पर सरकार बिहार की जनता को मुफ्त में वैक्सीन लगवायेगी. जो नीतीश कुमार ने आज अपने 70वें जन्म दिन के अवसर पर उस चुनावी वादे को पूरा किया. हालांकि अन्य राज्यों में जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. उसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक डोज की कीमत ढाई सौ रूपया तय की गई है. वहीं सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त में टीका दी जा रही है.

Share Now

\