Corona Update: महाराष्ट्र और मुंबई में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले आए, और 249 मौतें

महाराष्ट्र और मुंबई दोनों में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिर 249 लोगों की मौत हुई और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई, 2 अप्रैल : महाराष्ट्र और मुंबई (Maharashtra and Mumbai) दोनों में गुरुवार को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिर 249 लोगों की मौत हुई और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया. राज्य में 43,183 नए मामले दर्ज किए गए, जो 28 मार्च को दर्ज 41,404 के पिछले उच्चतम संख्या को पार करते हुए भारत में सबसे अधिक, 28,56,163 तक पहुंच गए. तालाबंदी की आशंका के बीच, 249 ताजा मामले आए. राज्य में कुल 54,898 मौतें हो चुकी हैं.

इसके साथ ही, राज्य में ठीक होने की दर घटकर 85.02 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर घटकर 1.92 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 356,243 से बढ़कर 366,533 हो गई. मुम्बई, पुणे, नासिक, नागपुर औरंगाबाद, लातूर, अकोला और कोल्हापुर हलकों में मौतों और संक्रमण के आंकड़ों के कारण चिंता बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: तेलंगाना में कोविड-19 के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई ने अब तक का सबसे अधिक 8,646 संक्रमण दर्ज किया है, कुल आंकड़ा 423,419 तक पहुंच गया और कुल 11,708 मौतें हुईं. राज्य की राजधानी में बढ़ते मामलों के कारण, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 650 इमारतों को सील कर दिया है.

Share Now

\