COVID-19 Lockdown: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन, अब 17 मई तक रहेंगी पाबंदियां
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) और दिल्ली सरकार (Delhi) ने लॉकडाउन (Lockdown) फिर से बढ़ा दिया है. अब कोरोना कर्फ्यू के नियम 17 मई तक लागू रहेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. प्रदेश में शुरू में इसे 3 मई तक लॉकडाउन लागू था, लेकिन बाद में इसे 6 मई तक बढ़ा दी गई थी. बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था और जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है.

बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में 26,847 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए. कुल एक्टिव मामले अब 2,45,736 हैं. पिछले 24 घंटों में 2,23,155 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हजार की कमी आई है.

दिल्ली में भी बढ़ा लॉकडाउन 

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले 20,000 से नीचे तो आ रहे हैं, लेकिन हालात काबू में आने में समय लगेगा. देश की राजधानी दिल्ली में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. इस बार लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली मेट्रा भी बंद रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, जो कि अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी.

कोरोना के संक्रमण के बीच टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है. पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,364 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 332 लोगों की संक्रमण से मौत दर्ज की गई है. इस बार लॉकडाउन पहले के मुकाबले ज्‍यादा सख्‍त होगा.