नई दिल्ली: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकलने के बाद जैसे ही यह खबर सामने आई, बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया था. क्योंकि अन्य नेताओं के साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन सिंधिया के साथ ही उनके बेटे दुष्यंत के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कराये गए जांच में दोनों के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.
वसुंधरा राजे सिंधिया का कोरना टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्होंने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मै यह बताना चाहती हूं कि कोरोना का टेस्ट करवाने पर उनका और उनके बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके लिए आप सभी का धन्यवाद. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: पूर्व सीएम नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने किया क्वारंटाइन, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल
वसुंधरा राजे सिंधिया का बयान:
Vasundhara Raje, BJP leader: A lot of you checked up on me and I appreciate your concern. I want to thank you for your prayers & good wishes. They are what keep me going. https://t.co/Z0D4QhKqjw
— ANI (@ANI) March 21, 2020
वहीं उनके बेटे दुष्यंत ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी Covid19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सावधानी के तौर पर मैं फिलहाल आइसोलेशन में हूं तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं.
दुष्यंत सिंह ने क्या कहा:
मेरी #Covid19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सावधानी के तौर पर मैं फिलहाल आइसोलेशन में हूं तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं।
— Dushyant Singh (@DushyantDholpur) March 21, 2020
बता दें कि वसुंधरा राजे "लखनऊ में रहते हुए उन्होंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुरालवालों के साथ बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर रात्रि भोज में भाग लिया था. हालांकि कनिका के पार्टी में और कई बड़ी हस्तियों के साथ हे उत्तर प्रदेश के और कई नेता पार्टी के शामिल हुए थे. जिन लोगोने ने भी अपने को क्वारंटाइन कर लिया है.