CM Yogi at Work: सीएम योगी ने दिए निर्देश, उत्तर प्रदेश में लगेंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. स्थिति कंट्रोल के बाहर होते दिखाई दे रहीं हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को कई अहम दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रदेश में 10 नए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) की स्थापना. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर नजर रखेंगे. इसके अलावा सीएम ने कहा कि लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में नया कोरोना अस्पताल तैयार किया जाएगा.  UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की

बता दें कि मुख्यमंत्री ने आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी 16 मई तक स्थगित कर दिया गया है. यूपी में अलग-अलग स्थानों पर अति शीघ्र 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इस कार्य में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का सहयोग मिल रहा है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर जनरल ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया हैं. सीएम ने निर्देश दिया है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग रेमडिसिवर इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में जल्द से जल्द उपलब्ध करे. सभी अस्पतालों में अगले 36 घंटों के लिए तेज़ गति से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. 10 नवीन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के संबंध में स्थान का चिन्हांकन कर आज से ही युद्धस्तर पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए. स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थय इस पूरी कार्यवाही पर सीधी नजर रखेंगे.

उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया गया हैं. इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी. साप्ताहिक बन्दी के दौरान औद्योगिक इकाइयों को बन्दी से छूट होगी.सरकारी अस्पतालों में, इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, जनरल ओपीडी का संचालन स्थगित किया जाए. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार का जुर्माना भरना होगा.  शुक्रवार को यूपी में 27,426 कोरोना के मरीज मिले हैं.