Unlock-3 गाइडलाइन जारी: नाईट कर्फ्यू हटा, जिम खोलने की मिलेगी इजाजत, लेकिन स्कूल, मेट्रो, सिनेमाघरों पर पाबंदी बरकरार

देश में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार द्वारा जारी नए गाइड लाइन के तहत 5 अगस्त से योगा सेंटर और जिम खोले जा सकेंगे. लेकिन सिनेमा हॉल और मेट्रो ट्रेनें बंद रहेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अनलॉक- 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. इस नए अनलॉक- 3 में लोगों को पहले से ज्यादा छूट दी गई है. जिसमें 5 अगस्त से योगा सेंटर और जिम खोलने की इजाजत दी गई है. लेकिन सिनेमा हॉल और मेट्रो ट्रेनें 31 अगस्त तक बंद रहेंगी. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन पहले ही ही तरह लागू रहेगा.

वहीं अनलॉक 3 में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है. ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है. यह भी पढ़े: अनलॉक होते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- संकट काल मे प्रदेश ने दिखाई राह

वहीं अनलॉक 3 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने को लेकर इजाजत दी गई है लेकिन अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना जरूरी हैं.

बता दें की भारत में बुधवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्या का 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 48,513 नए मामले और 768 नई मौतें दर्ज हुईं. भारत अभी भी दुनिया में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. देश में अब तक 15,31,669 मामले और 34,193 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 9,88,029 लोग ठीक हो हुए हैं. (इनपुट आईएएनएस)

 

Share Now

\