कोरोना से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 77 पुलिस वाले पाए गए पॉजिटिव, 1 की मौत, मरने वालों की संख्या 60 पहुंची
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) दिन रात ड्यूटी कर रही है. इस महामारी के बीच जहां आम लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं. वहीं पुलिस वाले भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र से खबर है कि पिछले 24 घंटे में 77 पुलिस वाले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक पुलिस वाले की इस महामारी की चपेट में आने के बाद इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं इसके मंगलवार को महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 67 जवान संक्रमित पाए गए थे.

खबरों के अनुसार इन पुलिस वालों में 122 अधिकारी भी शामिल हैं. जो ड्यूटी के दौरान कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.  वहीं कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक 60 पुलिस वाले कोरोना वायरस से मौत हो चुकी हैं. जिसमें पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना से पाए गए पुलिस वालें बड़े पैमाने पर ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं. लेकिन अभी भी 1015 एक्टिव मामले हैं. जिन पुलिस वालों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप: कोविड-19 से अब तक 42 पुलिस कर्मियों की मौत

बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे पहले स्थान पर है. महामार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,74,761 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 7855 लोगों की जान जा चुकी है .