मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. राज्य में हर दिन मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकर की चिंता बढ़ा दी है कि सरकार इस महामारी से राज्य की जनता को कैसे बचाए. क्योंकि के बाद एक लोग इस महामारी की चपेट में आ ही जा रहे है. इस बीच पुणे के लोनावला से खबर है कि आईएनएस शिवाजी (INS Shivaji) 12 प्रशिक्षु नाविकों (Trainee sailors) कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना से पॉजिटिव पाए गए इन प्रशिक्षु नाविकों को लेकर मुंबई डिफेंस प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि आईएनएस शिवाजी, लोनावला में कुल 12 प्रशिक्षु नाविकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल संक्रमण एक क्वारंटीन ब्लॉक में ही मिला है तो इसके बाहर फैलने की संभावना ना के बराबर है, हालांकि सावधानी बरती जा रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, कोविड-19 के 3870 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 132075 हुई , अब तक 65744 लोग हुए ठीक
A total of 12 trainee sailors at INS Shivaji, Lonavala found #COVID positive as on date.Since infection is contained to a particular quarantine block,possibility of its spread to other areas/personnel of establishment is negligible. Precautions are being taken: PRO Defence Mumbai
— ANI (@ANI) June 23, 2020
वहीं मुंबई से ही खबर है कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 846 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 42 लोगों की जान गई है. जिसके बाद मुंबई में कोरोना सेस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 68,481 हो गई है. वही 34,576 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 30,063 एक्टिव मामले हैं. वहीं कोविड-19 से अब तक 3,842 लोगों की जान गई है.