कोरोना संकट: उत्तर प्रदेश के 74 जिलों में कोविड- 19 का कहर, 3,573 संक्रमित, अब तक 80 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है। इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं। महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है। सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है। इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं। महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है. सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है.संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 770, लखनऊ में 248, गाजियाबाद में 145, नोएडा में 230, लखीमपुर खीरी में 5, कानपुर में 302, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 86, शामली में 31, जौनपुर में 11, बागपत में 22, मेरठ में 255, बरेली में 11, बुलंदशहर में 74, बस्ती में 41, कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि हापुड़ में 56, गाजीपुर में 8, आजमगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 193, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 13, सहारनपुर में 204, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 20, महाराजगंज में 7, हाथरस में 19, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 49, औरैया में 16, बाराबंकी में 7, कौशांबी में 2, बिजनौर में 43, सीतापुर में 27, प्रयागराज में 19, मथुरा में 56, बदायूं में 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर में 26, अमरोहा में 32, भदोही में 3, इटावा में 2, कासगंज में 6, संभल में 30, उन्नाव में 5, कन्नौज में 11, संत कबीर नगर में 31, मैनपुरी में 13, गोंडा में 18, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर 5 और अलीगढ़ में 57 लोग कोरानावायरस के मरीज हो गए हैं.
इसी तरह श्रवास्ती में 12, बहराइच में 25, बलरामपुर में 2, अयोध्या में 1, जलौन में 31, झांसी में 26, गोरखपुर में 4, कानपुर देहात में 4, सिद्धार्थनगर में 19, देवरिया में 3, महोबा में 2, कुशीनगर में 2, अमेठी में 6, चित्रकूट में 6, फतेहपुर में 4, हमीरपुर में 1, ललितपुर में 1, सोनभद्र में 1, फरु खाबाद में 2, बलिया में 1 और अंबेडकर नगर में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 80 लोग दम तोड़ चुके हैं। राहत ही बात यह कि अब तक 1,798 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है.
प्रदेश में भी करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई की गई है और 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव के रूप में चिन्हित किया गया. प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78़ 5 प्रतिशत पुरुष और 21़ 5 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 8़ 1 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 40 से 60 उम्र वर्ग के 25़ 5 प्रतिशत, 20 से 40 उम्र वर्ग में 48़ 7 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम 17़ 7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.