साजिश या हादसा? धमाके के बाद रोहिणी में मिला सफेद पाउडर'! जांच में जुटी NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस
जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे स्पेशल सेल को सौंपा जा सकता है. सफेद पाउडर जैसे अवशेष मिलने से यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं था.
दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक धमाके की आवाज ने लोगों को चौंका दिया. यह धमाका CRPF स्कूल के पास हुआ, जिसके बाद इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया और बदबू फैलने से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे टूटने की खबर है.
धमाके के बाद जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL), और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. अब तक किसी संदिग्ध सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एनएसजी (NSG) और स्पेशल सेल की टीमें भी जांच में जुट गई हैं. प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ होगा, लेकिन तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच और FIR दर्ज करने की तैयारी
दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है. आगे की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे स्पेशल सेल को सौंपा जा सकता है. सफेद पाउडर जैसे अवशेष मिलने से यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं था.
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन ने दिया आश्वासन
धमाके के बाद स्थानीय लोग काफी घबरा गए थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है. CRPF स्कूल के पास स्थित कई दुकानों में भी नुकसान की सूचना मिली है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है, और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है.
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह कोई दुर्घटना थी या साजिश का हिस्सा.