दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक धमाके की आवाज ने लोगों को चौंका दिया. यह धमाका CRPF स्कूल के पास हुआ, जिसके बाद इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया और बदबू फैलने से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे टूटने की खबर है.
धमाके के बाद जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL), और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. अब तक किसी संदिग्ध सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एनएसजी (NSG) और स्पेशल सेल की टीमें भी जांच में जुट गई हैं. प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ होगा, लेकिन तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है.
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG Commandos set up their equipment to carry out search operations at the blast site near CRPF School in Prashant Vihar. pic.twitter.com/KP9fMBhEkV— ANI (@ANI) October 20, 2024
सीसीटीवी फुटेज की जांच और FIR दर्ज करने की तैयारी
दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है. आगे की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे स्पेशल सेल को सौंपा जा सकता है. सफेद पाउडर जैसे अवशेष मिलने से यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं था.
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG commandos reach the spot where a blast was heard outside CRPF School in Rohini's Prashant Vihar area early today morning. pic.twitter.com/UMIJSxbcqR— ANI (@ANI) October 20, 2024
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन ने दिया आश्वासन
धमाके के बाद स्थानीय लोग काफी घबरा गए थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है. CRPF स्कूल के पास स्थित कई दुकानों में भी नुकसान की सूचना मिली है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है, और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है.
VIDEO | Delhi: NSG commandos reach the spot, where a blast was reported near CRPF school in Prashant Vihar area, Rohini earlier today, as the investigation continues.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/oqYFHkbl9G— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2024
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह कोई दुर्घटना थी या साजिश का हिस्सा.