GHADC Election: जीएचएडीसी चुनाव में कांग्रेस को 12 और एनपीपी को 11 सीटों पर जीत मिली

मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस को 29 सदस्यीय गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) के लिये हुए चुनाव में 12 सीटों पर जबकि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 11 सीटों पर जीत मिली है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

शिलांग, 15 अप्रैल : मेघालय (Meghalaya) में विपक्षी दल कांग्रेस को 29 सदस्यीय गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद (GHADC) के लिये हुए चुनाव में 12 सीटों पर जबकि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 11 सीटों पर जीत मिली है.

जिला परिषद मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जीएचएडीसी चुनाव के लिये 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतगणना बृहस्पतिवार हुई. यह भी पढ़ें : Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में 30 अप्रैल तक वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, मॉल, जिम और स्पा रहेंगे बंद, यहां पढ़ें पूरा ऑर्डर

मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार में एनपीपी के छोटे सहयोगी दल भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली है. वहीं जीएनसी को एक जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है.

Share Now

\