राजस्थान: राहुल गांधी आज अलवर गैंगरेप पीडिता और उसके परिवार से करेंगे मुलाकात, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप (Alwar gangrape) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज गैंगरेप पीडिता और उसके परिवार से मिलने के लिए जा रहे है.
जयपुर: राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप (Alwar gangrape) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज गैंगरेप पीडिता और उसके परिवार से मिलने के लिए जा रहे है. राहुल गांधी के साथ राजस्थान सीएम अशोक गलहोत (CM Ashok Gehlot), कांग्रेस महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी साथ में मौजूद रहेंगे. प्रभारी अविनाश पांडे की तरफ से बताया गया कि राहुल गांधी आज सुबह अलवर पहुंचकर गैंगरेप पीडिता और उसके परिवार से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि अलवर में दलित महिला से हुए गैंगरेप को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान सरकार पर लगातार हमला कर रही है. बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था अशोक गलहोत नहीं संभल पा रहे हैं. इसलिए सीएम अशोक गलहोत को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह भी पढ़े: अलवर गैंगरेप: मायावती की कांग्रेस को चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में ले सकती हूं फैसला
बता दें कि राजस्थान के अलवर में 26 अप्रैल को एक महिला अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी. रास्ते में एक सुन- सान जगह पर खड़े गुर्जर समुदाय के कुछ दबंगों ने महिला के पति को रोककर पहले उसके साथ हाथापाई की. इसके बाद उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप किया. इस घटना को दबंगों ने एक वीडियों भी बनाया था. जिस वीडियो को लेकर उन्होंने महिला और उसके पति को धमकी देते हुए कहा था कि यदि इसकी जानकारी वह किसी को देते है तो उस वीडियों को वह सोशल में मीडिया पर वायरल का देंगे.