Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू, खड़गे-थरूर आमने-सामने
कांग्रेस पार्टी में यह चुनाव करीब 22 साल बाद हो रहे हैं इससे पहले सोनिया गांधी बनाम जितेंद्र प्रसाद मुकाबला हुआ था, जिसे सोनिया ने आसानी से जीत लिया था. अबकी बार गांधी परिवार सक्रिय राजनीति में रहते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ रहा. इससे पहले 2017 में राहुल गांधी दिसम्बर महीने में निर्विरोध अध्यक्ष बने थे.
Congress President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है. इस बार मुकाबला वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपना पहला वोट तो जयराम रमेश ने अपना दूसरा वोट कांग्रेस मुख्यालय में डाल दिया है. खड़गे आज अपना वोट बेंगलुरु में डालेंगे तों वहीं शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में मतदान करेंगे. इनके अलावा देशभर के 9800 पीसीसी डेलीगेट (वोटर) 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे. मतदान होने के बाद आज ही मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. फिर 19 को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा. यह भी पढ़ें: दिवंगत मुलायम सिंह की अस्थियां आज हरिद्वार में की जाएंगी विसर्जित
दिल्ली में दो पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं इनमें एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय तों वहीं एक कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है. डीपीसीसी में दो पोलिंग बूथ बने हैं जहां करीब 280 वोटर्स मतदान करेंगे.
इसके साथ ही वकिर्ंग कमिटी के सदस्य कांग्रेस मुख्यालय में वोट डालेंगे, वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के पोलिंग बूथ में वोट डालेंगे. दूसरी ओर प्रियंका गांधी सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस मुख्यालय में मतदान करेंगे. चुनाव के दौरान सुबह 10 बजे से जो जिस राज्य से डेलीगेट है, उसे उसी राज्य के कांग्रेस मुख्यालय में जाकर मतदान करना होगा.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी में यह चुनाव करीब 22 साल बाद हो रहे हैं इससे पहले सोनिया गांधी बनाम जितेंद्र प्रसाद मुकाबला हुआ था, जिसे सोनिया ने आसानी से जीत लिया था. अबकी बार गांधी परिवार सक्रिय राजनीति में रहते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ रहा. इससे पहले 2017 में राहुल गांधी दिसम्बर महीने में निर्विरोध अध्यक्ष बने थे.