चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Polls 2019) के लिए विगुल बजने के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग गई हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियों की तरफ से जीत को लेकर घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घोषणा पत्र जारी किया गया है. कांग्रेस के प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी भी मौजूद रही.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज 24 घंटे के अंदर माफ, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, 300 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली फ्री, 300 यूनिट से अधिक पर रेट आधा, बीपीएल महिलाओं को हर महीने ₹2000 चुल्हा खर्च, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हरियाणा रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा, 10वीं के छात्रों को 12 हजार और 12वीं के छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना वजीफा, हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज, हर सरकारी संस्थान में मुफ्त वाई-फाई जोन, इन प्रमुख मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम बिश्नोई बोले- जब आपका बेटा MLA बनेगा सब दिक्कतें खत्म कर देगा
Chandigarh: Congress party releases election manifesto for #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/QX3OaEWCbX
— ANI (@ANI) October 11, 2019
कांग्रेस की तरफ से जारी इस लोक लुभावने घोषणा पत्र को लेकर ही दावा किया गया है उसके घोषणा पत्र में किसी भी वर्ग को छोड़ा नहीं गया है बल्कि सब को ध्यान दिया गया है. पार्टी को उम्मीद है कि जनता उनकी पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव में जीत दिलाएगी.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें है. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. ज्ञात हो को 2014 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत मिली थी. जीत के बाद बीजेपी ने सूबे की कमान मनोहर लाल खट्टर को सौंप कर सीएम बनाया था.