Sack Rekha Sharma as NCW Chief: रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट वायरल होने के बाद कांग्रेस हुई आक्रामक, महिला आयोग की अध्यक्ष को निकालने की मांग की
रेखा शर्मा जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से कथित तौर पर 'आइटम' वाली टिप्प्णी किए जाने पर कार्रवाई की मांग की थी अब खुद कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके ट्वीटस पर जवाब मांग रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) से इस्तीफे की मांग की हैं. कांग्रेस ने रेखा शर्मा के कुछ ट्वीट वायरल होने के बाद यह मांग की. रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट्स में 'लव-जिहाद' की टिप्पणियों के कारण न केवल कांग्रेस, बल्कि अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता भी मांग कर रहे हैं कि उन्हें बर्खास्त किया जाए क्योंकि वह महिला आयोग में फिट नहीं है. सोनिया गांधी पर की गई उनकी टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. उनके पुराने ट्वीट्स और 'लव-जिहाद' की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ट्वीटर यूजर्स ने रेखा शर्मा की भाषा और 'मानसिकता' पर सवाल उठाया है.
रेखा शर्मा जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से कथित तौर पर 'आइटम' वाली टिप्प्णी किए जाने पर कार्रवाई की मांग की थी अब खुद कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके ट्वीटस पर जवाब मांग रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
सुप्रिया श्रीनेत:
डॉ रागिनी नायक:
लावन्या बल्लाल:
यह विवाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मुंबई में उनकी मुलाकात के बीच आया जहां उन्होंने राज्य में 'लव जिहाद' मामलों में वृद्धि पर चर्चा की. NCW ने इसे लेकर ट्वीट किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स पूछ रहे है कि, 'NCW के अनुसार ‘लव जिहाद’ की परिभाषा क्या है.'