कांग्रेस वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय एन. वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) को सोमवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता (एलओपी) नियुक्त किया गया

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Photo Credits Facebook)

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय एन. वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) को सोमवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता (एलओपी) नियुक्त किया गया. वह विदर्भ क्षत्र से आते हैं. उन्होंने पूर्व एलओपी और पूर्व कांग्रेसी राधाकृष्ण विखे-पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) की जगह ली, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी और अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

फड़णवीस ने सोमवार को वडेट्टीवार की नियुक्ति का स्वागत किया और राज्य के पूर्वी हिस्से में उनकी लंबी सार्वजनिक सेवा की सराहना की. मुख्यमंत्री नागपुर (विदर्भ से) से आते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह वडेट्टीवार को विपक्ष का भावी नेता बताया था. विखे-पाटिल और अन्य नेताओं ने वडेट्टीवार को उनके नए पद के लिए बधाई दी.

Share Now

\