
प्रयागराज, 31 मार्च : जिले के गंगापार झूंसी के कनिहार गांव (Kanihar Village) में मंगलवार की रात यूथ कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकरम (Mohammad akram) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की बात सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक (गंगापार) धवल जायसवाल ने बताया कि बीती रात झूंसी के कनिहार नामक गांव में मोहम्मद अकरम (32 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अकरम को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
उन्होंने बताया कि इस घटना की पृष्ठभूमि में जमीन का विवाद सामने आया है; मृतक के सगे मामा रईस, उसके पुत्र अयान और एक अन्य व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक के मामा ने एक जमीन खरीदी थी जिसमें हिस्सेदारी को लेकर इन दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. जायसवाल ने बताया कि इसी विवाद के क्रम में अकरम के मामा, मा>