श्रीनगर में राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, राज्य में ईमानदारी और निष्पक्षता से हो विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की बहाली और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, फोटो- ट्विटर एएनआई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की बहाली और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. इसके साथ ही एक पूर्ण राज्य को जितने अधिकार प्राप्त हैं वे भी मिलने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्म-कश्मीर को पूर्ण राज्य घोषित करने के साथ ही यहां निष्पक्षता से विधानसभा चुनाव होने चाहिए.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सोमवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर के बेटे की शादी समारोह में हिस्सा लिया था. वहीं मंगलवार को राहुल गांधी ने गांदरबल स्थित माता खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की थी.

वहीं इसके बाद अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी हजरतलब दरगाह भी गए थे. इसके बाद राहुल गांधी ने राज्य में बने नए कांग्रेस मुख्यालय का उद्घाटन किया. कांग्रेस मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, राहुल गांधी और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच शाम को एक बैठक होनी है. इस बैठक में कांग्रेस में फैली गुटबाजी को खत्म करने का निर्णय लिया जा सकता है. इसकी साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.

Share Now

\