नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं, उनके कहने पर गया था पाकिस्तान

पाकिस्तान गए कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अब इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कहने पर ही पाकिस्तान (Pakistan) गए थे.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गए कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अब इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कहने पर ही पाकिस्तान (Pakistan) गए थे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं और उन्होंने ही मुझे हर जगह भेजा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लौटने के बाद जब मैंने करतारपुर कॉरिडोर की बात की थी, तब लोगों ने मेरा मजाक बनाया था, लेकिन अब वही लोग अपने बयान से यूटर्न ले रहे हैं.

इस मसले पर आगे उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पाकिस्तान जाने से मना किया था, लेकिन 20 कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर वो पाकिस्तान गए. अपनी दलील पेश करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सीएम उनके पिता समान हैं, लेकिन उनके कप्तान राहुल गांधी हैं, वही सीएम साहब के भी कप्तान हैं और हम राहुल गांधी के सिपाही हैं.

गौरतलब है कि सिद्धू का पाकिस्तान दौरा काफी विवादित रहा. दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला (Gopal Chawla) के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद से देश में बीजेपी (BJP) समेत विपक्षी नेता सिद्धू की जमकर आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: गोपाल चावला को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया जवाब, कहा- कौन सी फोटो, मैं किसी चावला को नहीं जानता

हम आपको बता दें कि गोपाल चावला को मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. गोपाल चावला का कई बार आतंकी हाफिज सईद के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया और अखबारों में सामने आ चुकी हैं.

Share Now

\