नई दिल्ली: मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला किया है. खड़गे का कहना है कि चुनाव नजदीक है इसलिए हर कोई अयोध्या जा रहा है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पिछले 4-5 वर्षों में वहां जाने से उनको किसने रोक था? इसके पहले वे मंदिर निर्माण को लेकर वहां पर क्यों नहीं गए. एक ओर वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हैं और दूसरी तरफ वे जनता को बताना चाहतें है कि वे राममंदिर बनाने में रूचि रखते हैं ये सब क्या है.
आगे अपने बयान में खड़गे ने कहा कि चुनाव की वजह से शिवसेना (Shivsena)राममंदिर बनाने के लिए मोदी सरकार पर दबाव डाल रही है पर ऐसा करके वे आम जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते. बता दें कि उद्धव ठाकरे शनिवार से ही राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में है और वो मोदी सरकार पर मंदिर बनाने को लेकर हमले पर हमला कर रहें है. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने परिवार संग अयोध्या में की पूजा, कहा-BJP तारीख बताए, कब बनाएगी राम मंदिर
वहीं आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद पत्रकारों के सवाल जवाब में कहा कि सरकार को राममंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाना चाहिए. इसके लिए शिवसेना उसका समर्थन करेगी. हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. अपने बयान के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर मंदिर नहीं बना तो सरकार नहीं बनेगी. क्योंकि देश का हिन्दू अब ताकतवर हो गया है और अब मार नहीं खाएगा. यह भी पढ़े: अयोध्या पहुंचने के बाद दहाड़े उद्धव ठाकरे, कहा- राम मंदिर मुद्दे पर कुंभकरण को जगाने आया हूं
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी सरकार (PM Modi govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार राम मंदिर को नहीं बनवाना चाहती है तो वह फिर पिछले चार साल से मंदिर के नाम पर राजनीति क्यों कर रही है. ऐसा है तो चुनाव प्रचार में राममंदिर का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. जनता से कह देना चाहिए कि राममंदिर भी हमारे लिए एक चुनावी जुमला था.