कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भूले अपनी मर्यादा, पार्टी कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (former Chief Minister Siddaramaiah ) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. पूर्व सीएम सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अपने ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया सिद्धारमैया को किस बात पर इतना गुस्सा आया. दरअसल सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट पर पहले मीडिया से बात की, उसके बाद जब वहां से चलने लगे तो उनके बगल में खड़े शख्स के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया.
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (former Chief Minister Siddaramaiah ) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. पूर्व सीएम सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अपने ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया सिद्धारमैया को किस बात पर इतना गुस्सा आया. दरअसल सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट पर पहले मीडिया से बात की, उसके बाद जब वहां से चलने लगे तो उनके बगल में खड़े शख्स के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया. उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उस शख्स को आगे की तरफ धकेल दिया और वहां से चले गए.
यह पहला मामला नहीं जब सिद्धारमैया विवादों में घिरे हो. इससे पहले एक पत्रकार ने सिद्धारमैया से पूछा था कि कर्नाटक में सरकार गिरने पर जेडीएस कार्यकर्ता आप पर आरोप लगा रहे थे, इस पर क्या कहेंगे? सिद्धारमैया ने अपने जवाब में कहा था कि 'वेश्याएं (Prostitutes) जो डांस नहीं कर पाती हैं, वे कहती हैं कि डांस फ्लोर (Dance Floor) नाचने के लिए सही नहीं है.
गौरतलब हो कि सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम थे उस वक्त मैसूर में सिद्धारमैया से उनके विधायक बेटे की शिकायत करने पहुंची जमीला नाम की एक महिला पर भड़क गए थे और उसके हाथ से माइक छीन लिया था. वहीं साल जून 2016 में सिद्धारमैया उनके बगल में खड़ी एक महिला ने गाल चूम लिया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.