MP विधानसभा चुनाव: अमित शाह का बयान, कहा- कांग्रेस ने 'राजमाता' पर ढेर सारे जुल्म ढाए
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ग्वालियर राजघराने की वंशज एवं भाजपा नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया पर ढेर सारे सितम ढाये और जेल भी भेजा.
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ग्वालियर राजघराने की वंशज एवं भाजपा नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया पर ढेर सारे सितम ढाये और जेल भी भेजा. इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपानीत सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद भी की है. शाह ने यहां बीटीआई ग्राउंड में भाजपा कमल शक्ति संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है.
वहीं आगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ‘‘12 तारीक को श्रीमंत राजमाता साहब का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू हुआ है. राजमाता साहब हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए वात्सल्य का प्रतीक रहीं.. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर
सालों तक जनसंघ एवं भाजपा के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात एवं पूरे मध्यप्रदेश में चप्पे-चप्पे पर घूम कर मातृ वात्सल्य से उन्होंने हर कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करने को काम किया.’’उन्होंने कहा, ‘‘जब आपातकाल आया,कांग्रेस ने ढेरों सितम राजमाता पर ढाये. जेल भी भेजा लेकिन उन्होंने कभी झुकना मंजूर नहीं किया, संघर्ष करती रहीं.’’