कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का किया आग्रह
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केरल में भारी बारिश से आई बाढ़ ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है. इस तबाही को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों के प्रति अपना दुख जताया है. केरल में आई इस तबाही को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से आग्रह की है कि केंद्र सरकार इस ताबही को राष्ट्रीय आपदा घोषित  कर दे. राहुल गांधी ने बाढ़ पीडितों का मदद करने को लेकर  ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी बिना किसी देरी करते हुए केरल को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दीजिए. क्योंकि राज्य के करोडों लोगों के जीवन और भविष्य का सवाल है .

बता दें कि केरल में पिछले दो हफ्ते से तेज बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालत को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज जायजा  लिया. इसके बाद बाढ़ पीडित लोगों के मदद के लिए  केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है .

उफनती नदियों और भूस्खलन के चलते हुए हादसों में शनिवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई, जबकि तीन लाख लोगों को मजबूरन 2,000 राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी