नई दिल्ली: केरल में भारी बारिश से आई बाढ़ ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है. इस तबाही को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों के प्रति अपना दुख जताया है. केरल में आई इस तबाही को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह की है कि केंद्र सरकार इस ताबही को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे. राहुल गांधी ने बाढ़ पीडितों का मदद करने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी बिना किसी देरी करते हुए केरल को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दीजिए. क्योंकि राज्य के करोडों लोगों के जीवन और भविष्य का सवाल है .
Dear PM,
Please declare #Kerala floods a National Disaster without any delay. The lives, livelihood and future of millions of our people is at stake.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2018
बता दें कि केरल में पिछले दो हफ्ते से तेज बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज जायजा लिया. इसके बाद बाढ़ पीडित लोगों के मदद के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है .
उफनती नदियों और भूस्खलन के चलते हुए हादसों में शनिवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई, जबकि तीन लाख लोगों को मजबूरन 2,000 राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी