ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार पर बोला हमला, कहा- किसानों की कर्जमाफी का वादा रह गया अधूरा
कांगेस पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ से नाराज हैं. बीच- बीच में उनकी नाराजगी बाहर आ जा ही रही है. उन्होंने इस बार कमलनाथ सरकार पर किसानों का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है
भोपाल: कांगेस पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कमलनाथ से नाराज हैं. बीच- बीच में उनकी नाराजगी बाहर आ ही जाती है. उन्होंने इस बार कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर किसानों का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है. सिंधिया ने अपने बयान में कहा कि चुनाव के समय किसानों (Farmers) के साथ कर्जमाफी को लेकर जो वादा किया गया था. वह वादा पूरी तरफ से पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि किसानों के कर्जमाफी के लिए दो लाख रूपये का वादा किया गया था. लेकिन उनका उतना कर्ज माफ़ नहीं किया गया .
ज्योतिरादित्य सिंधिया यह बयान मध्यप्रदेश के भिंड में आयोजित एक सभा के दौरान दिया. जहां उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के दौरान किसानों से उनके कर्ज माफी को लेकर दो लाख रूपया माफ़ करने लेकर वादा किया गया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद सिर्फ 50 हजार रुपये माफ किया गया. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार ने किसानों के कर्जमाफी को लेकर जो वादा किया था उस वादे को वह पूरा करें. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों की कर्जमाफी, सीएम बनते ही भूपेश बघेल ने लिए ये 3 बड़े फैसले
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर सवाल उठे हैं. बल्कि इसके पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी कमलनाथ सरकार पर किसानो के कर्जमाफी को लेकर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने भी कहा था कि सरकार ने किसानों से कर्जमाफी को लेकर जो वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ. ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों के कर्जमाफी का वादा करने जीत हासिल करके शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से बेदखल करके सत्ता में वापसी की थी.