सोरम गांव में झड़प पूर्वनियोजित, मस्जिद से ऐलान के बाद हुई घटना: बालियान

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सोरम गांव में भाजपा अैर रालोद समर्थकों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि यह घटना विपक्षी दल की पूर्वनियोजित साजिश थी और एक मस्जिद से किए गए ऐलान के जरिए उन्हें उकसाया गया.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Photo Credit-Facebook)

मुजफ्फरनगर, 24 फरवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर जिले के सोरम गांव में भाजपा (BJP) अैर रालोद समर्थकों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने आरोप लगाया कि यह घटना विपक्षी दल की पूर्वनियोजित साजिश थी और एक मस्जिद से किए गए ऐलान के जरिए उन्हें उकसाया गया.

सोरम गांव में सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और विरोध कर रहे लोग आपस में भिड़ गए थे. यह भी पढ़ें : Bihar:बेगूसराय में बोलेरो-बस की टक्कर में चार छात्राओं की मौत

इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए थे. स्थानीय सांसद बालियान ने पीटीआई- से कहा कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है.

Share Now

\