Coronavirus New Strain: ब्रिटेन से लौटे 32 एनआरआई के खिलाफ शिकायत दर्ज
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को ऐसे 32 अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं और जिन्हें अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के पास ब्रिटेन से लौटे इन लोगों के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए विभाग ने बुधवार को आगे की जांच के लिए मामले को पुलिस को सौंप दिया है.
गुरुग्राम, 1 जनवरी : जिला स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने बुधवार को ऐसे 32 अप्रवासी भारतीयों (NRI) के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जो हाल ही में ब्रिटेन (Britain) से लौटे हैं और जिन्हें अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के पास ब्रिटेन से लौटे इन लोगों के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए विभाग ने बुधवार को आगे की जांच के लिए मामले को पुलिस को सौंप दिया है. अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि अभी तक इन 32 एनआरआई का परीक्षण नए कोविड-19 (covid-19 strain)स्ट्रेन के लिए नहीं किया गया है.
फिलहाल भारत में उतरने पर ब्रिटेन के यात्रियों को अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की आवश्यकता है, क्योंकि देश में नए कोविड-19 स्ट्रेन को लेकर चिंता पैदा हो चुकी है और ब्रिटेन से आए कई लोग इस नए प्रकार के वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन से लगभग 714 एनआरआई गुरुग्राम पहुंचे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 24 नवंबर से इन 714 में से 367 लोगों का 8 दिसंबर के बाद कोविड-19 परीक्षण किया गया है. शेष 315 अन्य देशों, राज्यों या जिलों में चले गए हैं, जबकि 32 अभी भी लापता हैं. यह भी पढ़ें : ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग कोविड-19 संक्रमित, सात मरीजों में वायरस का नया स्ट्रेन मिला
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव (Virendra Yadav) ने कहा, "कुल 32 एनआरआई अपने अधूरे पते या गलत मोबाइल नंबर की वजह से ढूंढे नहीं जा सके हैं. इन लापता यात्रियों की सूची गुरुग्राम पुलिस के साथ साझा की गई है." उन्होंने यह भी बताया कि 367 में से एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं. संक्रमित रोगी और परिवार के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. इस बीच जिले में गुरुवार को 61 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना के कुल 56,791 मामले हो चुके हैं. वहीं जिले में संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 343 हो गई है. जिले में फिलहाल संक्रमित सक्रिय (एक्टिव) मामले 939 हैं. गुरुवार को ठीक होने के बाद 97 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है.