कोलकाता में ब्रिज गिरने के बाद लोगो की परेशानी बढ़ी
दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बने माजेरहाट पुल के ढह जाने के कारण यातायात में हुए बदलावों के चलते बुधवार को शहर में हजारों लोगों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में सुबह से ही विभिन्न जगहों पर यातायात जाम रहा
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बने माजेरहाट पुल के ढह जाने के कारण यातायात में हुए बदलावों के चलते बुधवार को शहर में हजारों लोगों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में सुबह से ही विभिन्न जगहों पर यातायात जाम रहा. दोनों दिशाओं में यातायात मोड़ देने के कारण इन सड़कों पर दबाव बढ़ गया.
पुल के ढह जाने और यातायात बदलावों के कारण परेशान दक्षिणी-पश्चिमी उपनगर के एक निवासी ने कहा, "मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक दिवस मनाने के लिए आज मैं स्कूल ही नहीं जा सकाf"
यातायात पुलिस ने कहा कि वाहनों को किड्डरपोर, सीजीआर रोड से तारातला, जज कोर्ट रोड और दक्षिण में डायमंड पार्क की तरफ मोड़ा गया है.
पूर्वी रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, सियालदह से न्यू अलीपुर और दमदम से माजेरहाट स्टेशन पर रेल सेवा सामान्य है. हालांकि न्यू अलीपुर और माजेरहाट के बीच सेवा को अभी शुरू नहीं किया गया है.
मंगलवार को पुल ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हुए थे. घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे.