मध्य प्रदेश में जनजातीय बहुल इलाकों में खुलेंगे कॉलेज : शिवराज

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि अब जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

सीहोर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि अब जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कॉलेज खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई में 65 लाख रुपये की लागत से बनाए गए शासकीय स्नातक महाविद्यालय (Graduate college) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कि लाड़कुई में अब 30 कमरों का महाविद्यालय भवन बनकर तैयार है.

इससे लाड़कुई सहित आस-पास के बच्चों की कॉलेज की पढ़ाई आसान हो जाएगी. अब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सीहोर, नसरूल्लागंज या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: राम मंदिर के लिए धन संग्रह का अभियान मध्य प्रदेश में जनवरी से

उन्होंने कहा कि शासन जनजातीय बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं देगा.

Share Now

\