इस सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मिल रहा है सोने का सिक्का और 5 हजार रूपये

कोनारपलायम गांव में स्थित इस स्कूल की शुरुआत साल 1996 में हुई थी. पहले तो सबकुछ बेहतर चल रहा था. स्कूल में उस समय तकरीबन 165 बच्चे पढ़ा करते थे

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोयंबटूर: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराते हैं और आपको सोने का सिक्का और पांच हजार नगद मिले तो कैसा लगेगा. यकीन नहीं हो रहा है. लेकिन यह सच है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में अन्नूर के पास कोनारपलयम गांव है जहां के एक सरकारी स्कूल में दाखिला लेने पर बच्चों को फ्री में सोने का सिक्का, 5000 रुपये  मिलेंगे. इसके पीछे एक कारण यह भी है कि गांव के लोग प्राइमरी स्कूल को बंद होने से बचाना चाहते हैं. यहीं कारण है कि उन्होंने यह नायाब तरीका निकाला है.

कोनारपलायम गांव में स्थित इस स्कूल की शुरुआत साल 1996 में हुई थी. पहले तो सबकुछ ठीक चल रहा था. स्कूल में उस समय तकरीबन 165 बच्चे पढ़ा करते थे. लेकिन कुछ समय बाद सूखे की मार ने किसानों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग गांव से बाहर चले गए. इस कारण स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार कम होने लगी. खबरों के मुताबिक अब उस प्राइमरी स्कूल में महज 10 बच्चें पढ़नें आते हैं.

वहीं स्कूल में बच्चों की कमी का एक कारण यह भी है कि आज के समय में इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद गांव के लोगों ने और स्कूल के हेडमास्टर राजेश चंद्रकुमार वाय ने फिर से बच्चों को प्रेरित करने लिए यह नायाब तरीका अपनाया है. बता दें कि स्कूल में सबसे पहले एडमिशन लेने वाले 10 बच्चों को यह गिफ्ट दिया जाएगा. फिलहाल स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चे आने लगे हैं.

Share Now

\