एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों के बाद अब घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें भी रसोई का बजट बिगाड़ने वाली हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में 1 रुपया प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी गुरुवार से लागू हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम में 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम आज से ही यानी 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं. इससे पहले 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था. इसके चलते लोगों की रसोई का बजट महंगा हो गया है.
जानिए आपके इलाके में पीएनजी के नए दाम क्या हैं
- दिल्ली- 36.61 रुपये प्रति SCM
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 35.86 रुपये 87%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AB%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%AF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%82+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%A8%E0%A4%8F+%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%9F https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcng-png-price-hike-after-petrol-diesel-and-domestic-gas-know-the-latest-price-here-1267231.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">