मुख्यमंत्री योगी ने नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. योगी ने कहा कि नेपाल से शव लाने में आने वाला खर्च उनकी सरकार उठाएगी.

सीएम योगी बिल्ली के साथ (Photo Credits Twitter by Yogi)

लखनऊ, 18 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. योगी ने कहा कि नेपाल से शव लाने में आने वाला खर्च उनकी सरकार उठाएगी.

इस बीच, नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के परिजन शव की शिनाख्त के लिए मंगलवार शाम काठमांडू पहुंचे. हालांकि, शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा था. यह भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI 2023: कप्तान रोहित शर्मा का खुलासा, हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में इस तेज गेंदबाज को मिलेगा मौका

गाजीपुर के जिलाधिकारी अरयाका अखौरी ने कहा कि विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य जिनमें सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा शामिल हैं, मंगलवार शाम काठमांडू पहुंचे हैं. पोखरा से शव काठमांडू नहीं पहुंचे थे, इसलिए अधिकारियों को उम्मीद थी कि डीएनए मिलान सहित शव की पहचान की प्रक्रिया बुधवार को पूरा होने की उम्मीद है.

Share Now

\