प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- हर उपद्रवी हैरान है, देख कर सरकार की सख्ती मंसूबे सभी के शांत हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर अपनी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया है. 'योगी आदित्यनाथ ऑफिस' नाम के ट्विटर हैंडल से इस सिलसिले में कई ट्वीट्स किए. इन  ट्वीट्स में दावा किया गया है, उत्तर प्रदेश अब 'पूर्णत: शांत' है. ट्वीट में यह भी कहा गया है कि हर दंगाई हतप्रभ है और हर उपद्रवी हैरान है. ट्वीट में कहा गया, 'दंगाईयों के खिलाफ CM योगी आदित्यनाथ सरकार के रौद्र रूप को देख हर उन्मादी यही सोच रहा है कि उन्होंने योगी जी की सत्ता को चुनौती देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. दंगाइयों के खिलाफ सरकार जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वो पूरे देश में एक मिसाल बन चुकी है.'

मामले में योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि उपद्रवियों की पहचान करके उनकी संपत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी. ट्वीट में लिखा गया है, देखकर योगी सरकार की सख्ती, मंसूबे सभी के शांत हैं. कुछ भी कर लो अब, क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वाले से ही होगी, यह योगी जी का ऐलान है. हर हिंसक गतिविधि अब रोएगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है.'

यह भी पढ़ें-CAA Protest: यूपी में मुस्लिम समुदाय की अनोखी पहल, नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार को दिए 6.27 लाख रुपये.

यहां देखें ट्वीट- 

'यूपी को हिंसा में झोंकने के अरमान रखने वालों के मंसूबों पर योगी सरकार की सख्ती से तुषारापात. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों से ही क्षतिपूर्ति के सिंहनाद में उपद्रवियों ने अपना संभावित अंजाम देख लिया. यूपी अब पूर्णतः शांत है.'

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों में यूपी के कई जिलों में हिंसा हुई थी. हिंसा में 15 से अधिक मौतें हुई. हिंसा में शामिल लोगों के विडियो और फोटो के आधार पर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है. मामले में पुलिस प्रशासन सख्त है.