Vibrant Gujarat Summit 2024: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को यह ऐलान करते हुए पूरे देश को उत्साहित कर दिया कि राज्य के 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाले समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह उपलब्धि न केवल गुजरात के लिए, बल्कि पूरे भारत के आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक क्षण है.
मुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि समिट में 41,299 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे गुजरात ने पिछले साल के वाइब्रेंट समिट में अर्जित 19 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाले 57,241 परियोजनाओं के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. कुल मिलाकर, गुजरात ने अब तक 98,540 परियोजनाओं के लिए 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित किया है, जो राज्य के विकास पथ पर एक बड़ी छलांग है.
विभिन्न उद्योगों में हुए ये एमओयू गुजरात की विविध अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रमुख क्षेत्रों में विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, आईटी और बुनियादी ढांचा शामिल हैं. इन परियोजनाओं के फलस्वरूप लाखों नए रोजगार भी पैदा होंगे, जिससे युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण होगा.
🚨 Gujarat has signed MoUs worth 26.33 lakh crore at Vibrant Gujarat Summit 2024 - CM Bhupendra Patel. pic.twitter.com/whFCzSLGZL
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 12, 2024
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा, "यह ऐतिहासिक उपलब्धि गुजरात के लोगों की मेहनत, उद्यमशीलता और निवेशकों के विश्वास का प्रमाण है. वाइब्रेंट गुजरात समिट एक वैश्विक मंच बन गया है जहां आर्थिक अवसरों की भरमार है. राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है."
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 न केवल राजनीतिक कार्यक्रम, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य का खाका साबित हुआ है. गुजरात की सफलता पूरे देश में विकास की किरण फैलाएगी और लाखों लोगों के जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.