जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र गेम खेलने का आदती था. फिलहाल 14 वर्षीय किशोर द्वारा इतना खौफनाक कदम उठाने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद से छात्र का परिवार सदमे में है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोटा में रविवार को कक्षा नौ के एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. रेलवे कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सीआई हंसराज मीणा (Hansraj Meena) ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आयी है कि बच्चा मोबाइल गेम खेलता था और दो दिन पहले पबजी (PUBG) डाउनलोड किया था. फिलहाल जांच चल रही है. PUBG खेलने के घरवालों ने नहीं दिलवाया नया मोबाइल नहीं दिया तो युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर
Rajasthan: A class 9 student allegedly committed suicide at his home in Kota yesterday. Hansraj Meena, CI, Railway Colony Police Station says, "During preliminary investigation, it has surfaced that he used to play mobile games & 2 days back had downloaded PUBG. Probe underway." pic.twitter.com/f0LhqdMUTr
— ANI (@ANI) June 8, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की गांधी कॉलोनी की है. पीड़ित परिवार मूल रूप से तमिलनाडु का है और यहां किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आर्मी मैन पिता अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं. किशोर के परिवार के मुताबिक उसने तीन दिन पहले ही अपनी मां के फोन पर पबजी गेम डाउनलोड किया था और लगातार उस पर खेल रहा था.
घटना वाले दिन मृतक ने रात तीन बजे तक पबजी गेम खेला. इसके बाद वह बगल के कमरे में सोने चला गया. जब सुबह वह नहीं उठा तो घर वालों को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह रोशनदान के जंगले में लगे फंदे से लटका मिला. इसके बाद परिजन किशोर को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.