नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में उड्डयन मंत्रालय घरेलू विमान सेवाएं सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे अन्य सर्तों के साथ 25 मई से शुरू करने जा रहा है. जिन विमानों के टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर पिछले हफ्ते केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने लोगों को पिछले हफ्ते ट्विट कर जानकारी दी थी. वहीं शनिवार को फेसबुक लाइव में लोगों से बात करते हुए पूरी ने इंटरनेशनल विमान (International Flights) सेवा शुरू करने की बात कही है. इसका मतलब है कि घरेलू विमान सेवा को शुरू करने के फैसले के बाद उड्डयन मंत्रालय इंटरनेशनल विमान सेवाएं शुरू करने के बारे में भी विचार कर रहा है.
पुरी ने फेसबुक लाइव में लोगों के सवालों का देते हुए कहा कि अगस्त-सितंबर से पहले हम इंटरनेशनल विमान सेवाएं शुरू कर सकते हैं. हालांकि फ्लाइट शुरू करने से पहले कोविड-19 के हालात का आकलन किया जाएगा. वहीं उन्होंने लोगों का जवाब देते हुए कहा कि अब तक 25 हजार लोगों को वंदे भारत मिशन के जरिए विदेश से लाया गया. यह भी देखे: कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत: 25 मई से सभी घरेलू उड़ान सेवा होंगी शुरू, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा:
We are doing the best we can and adding more flights. We will increase the number of International passenger flights in the coming days: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/wQZ6MIaAjc
— ANI (@ANI) May 23, 2020
फेसबुक लाइव में लोगों के सवालों का जवाब देते हुए पूरी ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं. सिर्फ भारत सरकार के फैसले का उसे इंतजार है.
बता दें कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही घरेलू सेवाओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी बंद है. जो करीब 2 महीना बाद घरेलू सेवाएं शुरू होने जा रही है. वहीं पूरी ने जिस तरह से फेसबुक लाइव में लोगों से बात करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस को लेकर हालात सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त या सितम्बर से पहले अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू की जायेंगी.