सिटीग्रुप ने अपने सबसे हाई-प्रोफाइल बॉन्ड ट्रेडर को कंपनी के कैंटीन से चोरी के आरोप में किया सस्पेंड
सिटीग्रुप ने अपने सीनियर हाई प्रोफाइल बॉन्ड ट्रेडर को कैंटीन से खाना चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. पारस शाह पिछले महीने हाई येल्डिंग (उच्च उपज) बॉन्ड ट्रेडिंग यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका के हेड थे. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शाह को बैंक के लंदन हेडऑफिस में कैंटीन से सैंडविच चोरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस बात का बात खुलासा नहीं हो पाया है कि ये चोरी पारस ने कितनी बार की है और कब की है.
सिटीग्रुप (Citigroup) ने अपने सीनियर हाई प्रोफाइल बॉन्ड ट्रेडर को कैंटीन से खाना चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. पारस शाह पिछले महीने हाई येल्डिंग (उच्च उपज) बॉन्ड ट्रेडिंग यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका के हेड थे. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शाह को बैंक के लंदन हेडऑफिस में कैंटीन से सैंडविच चोरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस बात का बात खुलासा नहीं हो पाया है कि ये चोरी पारस ने कितनी बार की है और कब की है. यह भी पढ़ें: डीजीसीए ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट के तीन पायलटों को किया सस्पेंड
रिपोर्ट के अनुसार सिटीग्रुप ने इन आरोपों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पारस शाह को लगभग सेवेन फिगर सैलरी(seven-figure salary) और बोनस का भुगतान करने से पहले ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इस बारे में जब शाह से पूछा गया तो उन्होंने सिटीग्रुप से पूछताछ का हवाला देकर कोई भी टिपण्णी करने से मना कर दिया है. 31-वर्षीय शाह यूरोप में सबसे अधिक क्रेडिट वाले व्यापारियों में से एक थे, एचएसबीसी में लगभग सात सालों तक काम करने के बाद साल 2017 में में सिटीग्रुप से जुड़े. शाह का काम जंक बॉन्ड के लिए मैचिंग बायर्स ढूंढना था.
जापान के मिज़ूहो बैंक (Mizuho Bank) ने साल 2016 में लंदन के एक बैंकर को अपने साथी की बाइक से लगभग 5 पाउंड की कीमत का एक पार्ट निकालने के कारण जॉब से निकाल दिया था. साल 2014 में वित्तीय आचरण प्राधिकरण (Financial Conduct Authority) ने ब्रिटेन के फ़ाइनन्शियल सेक्टर के एक्स ब्लैकरॉक (BlackRock) ऑफिसर को जॉब से इसलिए सस्पेंड कर दिया था क्योंकि उसने लंदन ट्रेन में आवाजाही के लिए ट्रेन के टिकट के भुगतान में धोखाधड़ी की थी.