China Issued Visa To Indians: चीन ने 3 महीने में 18 हजार से अधिक भारतीयों को जारी किया वीजा
भारत में चीनी दूतावास के ‘मिनिस्टर काउंसलर’ चेन जियानजुन ने कहा कि वह भारत द्वारा और अधिक चीनी लोगों को वीजा दिए जाने की उम्मीद करते हैं.
कोलकाता, एक अप्रैल: चीन ने पिछले तीन महीनों में 18,000 से अधिक भारतीयों को वीजा जारी किया है. एक चीनी राजनयिक ने यह जानकारी दी. कोलकाता में पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए भारत में चीनी दूतावास के ‘मिनिस्टर काउंसलर’ चेन जियानजुन ने कहा कि वह भारत द्वारा और अधिक चीनी लोगों को वीजा दिए जाने की उम्मीद करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘चीन के लिए वीजा आवेदनों की संख्या बढ़ रही है. जनवरी से हमने 18,560 भारतीयों को वीजा दिया है.’’ चेन ने कहा, ‘‘अगस्त से अब तक 9,409 भारतीय छात्रों को वीजा जारी किए गए हैं.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि वीजा आवेदनों की संख्या अभी महामारी से पहले के स्तर तक नहीं पहुंची है. No Future in Pakistan! पाकिस्तान में बस गया था यूपी का परिवार, अब महिला पत्रकार ने कहा- यहां आकर हुई गलती, भारत में है हमारा भविष्य
चेन ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें जल्द शुरू करने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है. वर्ष 2019 के अंत में चीन के शहर वुहान में पहली बार कोरोनो वायरस का मामला सामने आने और दुनिया भर में वायरस के प्रसार के बाद से दोनों देशों के बीच उड़ान सेवाएं बंद हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)