Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कोविड-19 प्रबंधन का जायजा लिया
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

प्रयागराज, 9 अप्रैल : जिले में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच महामारी प्रबंधन का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को यहां पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ ही स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन की दृष्टि से आज प्रयागराज का दौरा किया. यहां उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command Control Center) को देखा और अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सिंह ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल गए जहां उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के लिए समर्पित एक नए अस्पताल की स्थापना पर बल दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस लोगों का चालान दंड के लिए नहीं बल्कि सद्भाव के साथ करे और लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए समझाए.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का जोर है कि प्रयागराज में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच 60-70 प्रतिशत होनी चाहिए.

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत मुख्यमंत्री ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने की तैयारी करने को अधिकारियों को निर्देश दिया और जनप्रतिनिधि इस उत्सव में शामिल हों. साथ साथ स्वच्छता का अभियान चलता रहे जिससे कोविड-19 प्रबंधन में कोई कमी ना हो. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: तीन महिलाओं का दावा – उन्हें कोविड-19 के बदले रैबीज निरोधक टीका दिया गया

मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल रहे चायल से विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रयागराज सबसे खराब स्थिति में है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि आगामी टीका उत्सव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह माना कि वायरस का दूसरा संस्करण बहुत ही खतरनाक है, इसलिए लोगों की इससे सुरक्षा को लेकर बहुत कड़े दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए.