ममता बनर्जी पीएम मोदी से आज करेंगी मुलाकात, कई अहम मसलों पर चर्चा की संभावना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था. उनको समय मिलने के बाद आज दोनों की बीच शाम को मुलाक़ात होने वाली है

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम मोदी के काम पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ हमले पर हमला कर रही थी. लेकिन आज वह प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली  जा रही है. दरअसल उनकी तरफ से प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर पीएमओ कार्यालय से समय मांगा गया था. ममता बनाजी को बुधवार यानी आज मिलने का समय मिलने पर वह आज पश्चिम बंगाल से दिल्ली आ रही है. जहां वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. दोनों के बीच मुलाकात को लेकर ऐसा कहा जा रहा रहा है कि शाम करीब चार बजे के बाद मुलाकात होने वाली है. ममता बनर्जी के इस मुलाकात को लेकर ऐसी संभावन जताई जा रही है कि पश्चिम बंगाल के विकास के साथ ही कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए अपनी दिल्ली यात्रा को 'सामान्य' व 'संवैधानिक दायित्व' बताते हुए कहा कि वह बैंकों के विलय, बीएसएनएल के वेतन मुद्दे और एयर इंडिया जैसे पीएसयू के विनिवेश जैसे मुद्दे उठाएंगी. मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय नबान्ना से नेताजी सुभाष चंद्रबोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रवाना होने के दौरान कहा, "कई बार हमें दिल्ली सरकारी कार्य के लिए जाना पड़ता है, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी है. मुझे राज्य के मामलों के सिलसिले में कई बार जाना होता है. यह सामान्य बात है. वहीं ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को याद दिलाया कि वह लंबे समय से दिल्ली नहीं गई हैं. उन्होंने कहा, "मैं वहां जा रही हूं, क्योंकि कुछ धन जो मेरे राज्य को प्राप्त करना है, लंबित है. ममता बनर्जी ने कहा कि वार्ता के दौरान बीएसएनएल, एयर इंडिया और रेलवे जैसे पीएसयू के मुद्दे उठाए जाएंगे. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बीजेपी को मात देने के लिए ममता ले रही है पीएम मोदी के पूर्व रणनीतिकार का सहारा?

मोदी  सरकार ने भारतीय रेलवे के कुछ खंड को निजी क्षेत्र के निवेश के लिए खोलने की अपनी इच्छा जाहिर की है. जिसका ममता बनर्जी ने बैंकों विलय के फैसले का भी कड़ा विरोध किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नाम को बदलकर 'बांग्ला' करने के लंबे समय के मुद्दे को भी रखा जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि बातचीत के दौरान दूसरे मुद्दे पर उठ सकते हैं, लेकिन उन्होंने आगे किसी बात को जाहिर नहीं किया. उन्होंने कहा, "यह एक शिष्टाचार मुलाकात है. मैं जा रही हूं, क्योंकि यह मेरा सामान्य कर्तव्य है, संवैधानिक दायित्व है. केंद्र सरकार भी एक चुनी हुई सरकार है. देश के लिए कार्य करने की खातिर हम एक-दूसरे से मिलते हैं.

मुलाकात को बीजेपी ने उड़ाई खिल्ली

प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी की खिल्ली उड़ाई है. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि "मौकापरस्ती की राजनीति का बेहतरीन उदाहरण" और "खुद को सीबीआई के शिकंजे से बचाने का हताशा भरा प्रयास करार दिया. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने  कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश के तहत नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.  (इनपुट आईएनएस)

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Election Voting Live Updates: मुंबई में बीएमसी के लिए चुनाव जारी, Uddhav Thackeray ने परिवार के साथ बांद्रा में डाला वोट (Watch Video)

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\