Chhattisgarh School Van Accident: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में पलटी, सभी को बचाया गया! देखें VIDEO
School Van (Photo Credits Zee News)

Chhattisgarh School Van Accident: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में पलट कर गिर गई, सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जिस समय ये घटना हुई उस समय गाड़ी में लगभग 15 बच्चे सवार थे.

हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर जा रही था, उसी दौरान सोन नदी पर बने ब्रिज से गुजरने के दौरान वैन नदी में पलटकर गिर गई और पानी में डूब गई . हादसा के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे. जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से समय रहते बाहर निकाला गया. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा और सूना जा सकता अहिकी बच्चे बचाने को लेकर चीख रहे हैं.यह भी पढ़े: Kota School Bus Accident Video: कोटा में स्कूल बस हुई पलटी, कई बच्चे घायल, एक की मौत, राहगीरों ने शीशें तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला

स्कूली बच्चों से भरी वैन सोन नदी में गिरी:

जानें जिले के एसपी ने क्या कहा:

सक्ती जिला के एसपी अंकिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस की टीम हादसे के चार मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद बच्चे काफी डर गए थे . क्योंकि वे स्कूल बैग के साथ पानी में फंसे हुए थे. बच्चों को डर था कि पानी में डूब जायेंगे, लेकिन लेकिन ग्रामीणों की मदद से उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया.

हादसे में कुछ बच्चे हुए हैं घायल:

वैन में सवार सभी बच्चों को भले ही सुरक्षति निकाल लिया गया है. लेकिन इस हादसे में कई बच्चों को चोटें आई है. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोटा में दो दिन पहले कुछ इसी तरह हादसा:

वहीं कुछ इसी तरह से राजस्थान के कोटा में 21 अक्टूबर को एक हादसा हो गया. स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस पलट गई. इस बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल थे . जानकारी के मुताबिक़ सुभाष नगर में स्थित सत्यम स्कूल की बस जब छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर निकली तो बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे. इसी दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड के पास करणी नगर चौक पर अचानक से बस पलटी हो गई.