Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सूरत जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, हादसे में 7 प्रवासी मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा (Photo Credits: ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) जा रही बस (Bus) की बीच रास्ते में एक ट्रक (Truck) से टक्कर हो गई.

रायपुर जिले के एसएसपी अजय यादव (Ajay Yadav) ने बताया कि ओडिशा के गंजम से मजदूरों को लेकर सूरत जा रही एक बस की आज सुबह रायपुर के चेरी खेड़ी (Cheri Khedi) में एक ट्रक टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयानक था की बस के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टी हुई है और सात लोग घायल बताए जा रहे है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बस हादसे में 30 प्रवासी मजदूर घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में यह हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ. हादसे के वक्त ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज बताई जा रही है. घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर है. बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से कई मजदूर बस के अंदर ही फंस गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

Share Now

संबंधित खबरें

इंसानियत शर्मसार! बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में छात्र की मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव और मछली लूटने में मशगूल रही भीड़ (Watch Video)

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\