छत्तीसगढ़ पुलिस ने 13 ट्रांसजेंडर को कांस्टेबल के रूप में भर्ती कर पेश की नई मिसाल
13 ट्रांसजेंडर कांस्टेबल के पद: पर भर्ती, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने 13 ट्रांसजेंडर (transgender ) को कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया है. यह एक बड़ा अवसर है और हम पुलिस विभाग को धन्यवाद देना चाहते हैं. यह पहल हमारे समुदाय को देखने के तरीके में बदलाव लाएगी, कांस्टेबल के रूप में भर्ती किए गए ट्रांसजेंडर में से एक सोनिया नाम की कांस्टेबल ने कहा. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस समुदाय पर लोगों का विश्वास बढ़ाने और उनके प्रति समाज की धारणा को बदलने के प्रयास में यह कदम उठाया है.

यह पहली बार है, जब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को राज्य पुलिस बल में शामिल किया गया है. 13 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया गया है. दो अन्य लोग वेटिंग लिस्ट में हैं. 13 उम्मीदवारों में से आठ रायपुर जिले के हैं, दो राजनांदगांव के हैं और एक बिलासपुर, कोरबा और सर्गुजा जिलों के हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि हम उनका स्वागत करते हैं और मानते हैं कि भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के कई अन्य लोग पुलिस बल में शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: सरकारी नौकरी पाने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर बनीं संजना सिंह

देखें ट्वीट:

सरकारी अधिकारी ने कहा कि परीक्षा 2017-18 में आयोजित की गई थी और इस साल 1 मार्च को परिणाम घोषित किए गए. कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई शिवन्या उर्फ राजेश पटेल (24), ने कहा कि वह अपने समुदाय के खिलाफ सामाजिक रूढ़ी और पक्षपात को खत्म करने के बाद पुलिस की वर्दी पहने जाने से खुश हैं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं पुलिस वाला बनूंगा. विभिन्न बाधाओं का सामना करने के बावजूद, हम में से 13 ने जीत हासिल की है, पटेल ने कहा, जो रायपुर से हैं.