छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से बड़ी खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. केशकुतुल इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. मुठभेड़ अभी चल रही है. इससे पहले राजनांदगांव में शुक्रवार तड़के हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने काफी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को आज राजनांदगांव-कांकेर-गढ़चिरौली जिले के सीमा पर औंधी थाना इलाके के कोहकाटोला जंगल में नक्सली कैंप मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह इस नक्सली कैंप पर हमला बोल दिया. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच काफी समय तक जबरदस्त मुठभेड़ होती रही. इसी दौरान खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले, लेकिन वो अपने हथियार, गोला बारूद समेत जमाम सामान छोड़ गए.
Chhattisgarh: One CRPF personnel has lost his life and another personnel injured in an encounter with Naxals in Keshkutul area of Bijapur. More details awaited. pic.twitter.com/pOTqSuk1wW
— ANI (@ANI) June 28, 2019
नक्सली कैंप से एक 303 रायफल, दो 12 बोर की पिस्तौल, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेंट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने आठ लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था.