छत्तीसगढ़: Homeopathy दवा पीने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों की हालत गंभीर है. जिले के सीएमओ (CMO) ने बताया कि होमियोपैथिक दवा पीना सभी मौतों का कारण हो सकता है क्योंकि वो एल्कोहलिक है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों की हालत गंभीर है. जिले के सीएमओ (CMO) ने बताया कि होमियोपैथिक (Homeopathic) दवा पीना सभी मौतों का कारण हो सकता है क्योंकि वो एल्कोहलिक है. हालांकि इस मामले की जांच पुलिस की एक टीम कर रही है. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान स्थगित
सीएमओ (Chief Medical Officer) ने बताया कि पीड़ितों ने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा 30 (Drosera 30) का सेवन किया था, जिसमें 91% अल्कोहल मिला हुआ है. परिवार ने संभवतः देशी शराब के साथ इसका सेवन किया है. घटना के बाद से डॉक्टर भी फरार हो गया है. दो ग्रामीणों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी की है. जहां सर्दी-जुकाम व खांसी आने पर परिवार के लोगों ने गांव के ही होम्योपैथिक डाक्टर को दिखाया. इस दौरान डाक्टर ने उन्हें ड्रोसेरा कप सिरप दवाई दी थी. सभी को कोरोना महामारी की चपेट में आने का डर लग रहा था.
इस घटना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. कहा जा रहा है कि इस दवा को गुनगुने पानी में मिलाकर पीना था, लेकिन पीड़ितों ने ऐसा नहीं किया. जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. जबकि मौत के अन्य संभावित कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल टीम लगी है.