दर्दनाक! छत्तीसगढ़ में माता-पिता समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या, अब 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी भूपेश बघेल सरकार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg District) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार ने परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है.
रायपुर, 26 दिसम्बर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg District) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार ने परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की 21 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शोक संतप्त परिवार से मिलने शुक्रवार को यहां से करीब 10 किमी दूर स्थित उनके गांव गए और और उन्हें ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘ मृतक बालाराम सोनकर के परिवार के चार बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इन बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक में सावधि जमा (FD) की जाएगी. बच्चों के लालन पालन के लिए एक लाख रूपए परिजनों को दिए जाएंगे.’’
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से घटना की जानकारी दी. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा तथा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उन्हें मामले की जांच की प्रगति की जानकारी दी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | छत्तीसगढ़: परिवार की हत्या, चार बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
गौरतलब है कि खुड़मुड़ा गांव में पुलिस ने रोहित सोनकर (32 वर्ष), उसकी पत्नी कीर्ति सोनकर (28 वर्ष), रोहित के पिता बाला राम सोनकर (60) और मां दुलारी बाई सोनकर (55) का शव बरामद किया था. वहीं, हादसे में घायल रोहित के 12 वर्षीय बेटे दुर्गेश सोनकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तीन अन्य बच्चें (जिनकी उम्र चार से सात वर्ष के बीच है) घर में ही थे. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | छत्तीसगढ़: परिवार की हत्या, चार बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
पुलिस ने कीर्ति का शव घर से तथा उसके पति रोहित, ससुर बाला राम तथा सास दुलाई बाई का शव घर के पास पानी की एक टंकी से बरामद किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सब्जी की खेती और व्यवसाय करने वाले रोहित और उसके परिवार की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी का स्केच भी तैयार करवाया है और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है.