Chhattisgarh Election 2023 Results Winners List: चुनाव नतीजों का दिन, यहां देखें छत्तीसगढ़ में किस सीट से कौन जीत रहा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां हम आपके लिए राज्य की 90 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची लेकर आए हैं.

Chhattisgarh Election Results 2023 | File

रायपुर: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के आज नतीजे आएंगे. मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती जारी है और रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों के कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) , उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (बीजेपी) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला आज होगा. सूबे की 90 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. यहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा था, जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) थोड़ा कम था.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां हम आपके लिए राज्य की 90 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची लेकर आए हैं.

Chhattisgarh Election 2023 Results Winners List: यहां देखिये कि किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है.

Constituency Winning/ Leading Candidate Winning/ Leading Party
Raigarh
Sarangarh
Kharsia
Dharamjaigarh
Rampur
Sitapur
Jashpur
Kunkuri
Pathalgaon
Lailunga
Saraipali
Basna
Khallari
Mahasamund
Bilaigarh
Kasdol
Baloda Bazar
Bhatapara
Dharsiwa
Raipur City Gramin
Raipur City West
Raipur City North
Sakti
Chandrapur
Jaijaipur
Pamgarh
Raipur City South
Arang
Abhanpur
Rajim
Bindranawagarh
Sihawa
Kurud
Dhamtari
Sanjari Balod
Dondi Lohara
Gunderdehi
Patan  Vijay Baghel BJP
Durg Gramin
Durg City
Bhilai Nagar
Vaishali Nagar
Ahiwara
Saja
Bemetara
Navagarh
Pandariya
Kawardha
Khairagarh
Dongargarh
Rajnandgaon
Dongargaon
Khujji
Mohala-Manpur
Antagarh
Bhanupratappur
Kanker
Keshkal
Kondagaon
Narayanpur
Bastar
Jagdalpur
Chitrakot  Deepak Baij Congress
Dantewara
Bijapur
Konta
Bharatpur-Sonhat
Manendragarh
Baikunthpur
Premnagar
Bhatgaon
Pratappur
Ramanujganj
Samri
Lundra
Ambikapur  TS Singh Deo Congress
Korba
Katghora
Pali-Tanakhar
Marwahi
Kota
Lormi
Mungeli
Takhatpur
Bilha
Bilaspur
Beltara
Masturi
Akaltara
Janjgir-Champa

 

राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही बीजेपी को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है.

अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी बताई जा रही है, तो कुछ पोल्स कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बता रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ सीट ऐसे भी हैं जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ के पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कोंडागांव, खरसिया, रायपुर शहर दक्षिण, सक्ती, कोंटा, लोरमी और भरतपुर-सोनहत सीट पर कड़ी टक्कर होगी.

Share Now

\