छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों के शव बरामद, 2 जवानों की भी गई जान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवानों की भी मौत हो गई है. इस बड़ी मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के पास से हथियारों का एक बड़ा जकीरा भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बलों (Security Forces)और नक्सलियों (Naxals) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवानों की भी मौत हो गई है. इस बड़ी मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के पास से हथियारों का एक बड़ा जकीरा भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एंटी नक्सल के स्पेशल डीजी (Anti Naxal Special DG) डीएम अवस्थी (DM Awasthy)ने बताया कि नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए रविवार को ऑपरेशन प्रहार-4 लॉन्च किया गया था.

इस ऑपरेशन में एसटीएफ (STF), सीआरपीएफ की कोबरा CRPF's Cobra, डीआरजी (DRG) और तेलंगाना की स्पेशल टीमों के 1200 जवानों ने हिस्सा लिया.उन्होंने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि इस बटालियन ने सालेतोंग, बड़े केदवाल, सकलर और आसपास के इलाकों में  इस ऑपरेशन को लॉन्च किया था.

उनकी मानें तो जिला रिजर्व गार्ड ( District Reserve Guard) की टाम सोमवार की सुबह साकलर पहुंची और लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर मुठभेड़ शुरु हुई. यह मुठभेड़ डेढ़ घंटे तक जारी रही. जिसमें दर्जन भर नक्सली मारे गए, जिनमें से 9 नक्सलियों की लाश बरामद कर ली गई है. मारे गए इन नक्सलियों में दो नक्सलियों पर 8 लाख का ईनाम घोषित किया गया था. यह भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद

बताया जा रहा है कि बड़ी मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद, आईईडी को रिकवर किया गया है. कहा जा रहा है कि उनके पास यह जानकारी थी कि नक्सलियों ने सकलर के पास कुछ हथियारों को तालाब में फेंक जिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.

Share Now

\