छत्तीसगढ़: डिलीवरी के वक्त नर्स ने तोड़ दिया नवजात का हाथ, गर्भ में ही बच्चे की मौत
छत्तीसगढ़ में एक नर्स की लापरवाही के कारण नवजात की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में एक दंपति ने आरोप लगाया है कि नर्स की लापरवाही से डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. दंपति ने बताया कि अस्पताल जाने के दौरान एम्बुलेंस ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय नर्स के घर जाने का सुझाव दिया था.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक नर्स (Nurse) की लापरवाही के कारण नवजात की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रतापपुर(Pratappur) में एक दंपति ने आरोप लगाया है कि नर्स की लापरवाही से डिलीवरी (Delivery) के दौरान नवजात की मौत हो गई. दंपति ने बताया कि अस्पताल जाने के दौरान एम्बुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver) ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय नर्स के घर जाने का सुझाव दिया था. पीड़ित महिला लक्ष्मी ने बताया कि डिलीवरी के दौरान नवजात का हाथ बाहर आ गया था.
लक्ष्मी ने कहा कि शिवकुमारी जायसवाल नाम की नर्स ने बच्चे के हाथ को वापस डालने की कोशिश की तो वह टूट गया. बाद में जब हम अस्पतालु पहुंचे तो बताया गया कि बच्चे की जन्म के दौरान ही मृत्यु हो गई थी. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: छात्रावास अधीक्षिका के पति ने महिला सफाईकर्मी को 3 महीने की बच्ची सहित बेरहमी से घसीटा, देखें Video
इस बीच, प्रतापपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश ने कहा कि मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना के संबंध में एक पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि हम दोनों पक्षों से पूछताछ करने जा रहे हैं और फिर कार्रवाई करेंगे.